TVS Apache RTR 310 (2023)Edition..

TVS ने अपनी RTR 310 का नया वैरिएंट लांच कर दिया है अगर बात करे पुरानी वाली RTR 310 से तो इसमें आपको और अधिक नए कलर्स देखने को मिलेंगे इसके साथ ही आपको डिजिटल मीटर मैं कुछ नए फंक्शन डाले गए है।स्पोर्टी लुक जबरदस्त फीचर्स और एडवांस तकनीक से लैस इस नेक्ड मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 2.43 लाख रुपये (EX-showroom) तय की गई है. 
कंपनी ने इस बाइक मैं कई ऐसे फीचर्स डाले है जिसे अभी तक किसी और बाइक मैं नहीं देखा गया है अगर बात करे इसके पुराने बाइक के प्राइस से तो यह बाइक पुरानी बाइक से काफी सस्ती मिलती है।
Power And Performance?
अगर बात करे इस बाइक के इंजन की तो यह बाइक 310cc के साथ लिक्विड कुल सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है।यह इंजन 35.6hp और 28.7Nm का टॉर्क पैदा करती है। इसमें 6 गियरबॉक्स मिलते है और इसके साथ ही इसमें स्लीपर क्लच भी दिया है।अगर बात करे इसके top Speed की तो इसकी Top Speed निकलती है 150kmph यह बाइक 2 sec मैं 45 km तक चली जाती है।
Body And Suspension?
अगर बात करे इसके बॉडी फ्रेम की तो यह एल्यूमीनियम टेली ट्रेस्ड से इसे बनाया गया है जिससे यह बाइक काफी हल्की और स्पोर्टी लुक के साथ आती हैApache RTR 310 के फ्रंट में कंपनी ने अपसाइड-डाउन फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ रेड कलर का मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया है।

Digital metter with touchscreen?

अगर बात करे डिजिटल मीटर की तो इसमें आपको भर भर के फीचर्स दिए है जिसमे climet कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,इसके साथ अगर आप अपनी बाइक के कोई डॉक्यूमेंट को भी सेव करना चाहते है तो यह फीचर्स भी इसमें मिलता है।और इसके साथ ही सीट को कुछ ऐसा मोडिफाइड क्या गया है की आप अपनी बाइक की सीट को ठंडा या गरम भी कर सकते है गर्मियों मैं सीट को ठंडा और सर्दियों मैं इसे गरम रख सकते है वो फंक्शन बटन भी आपको टच डिजिटल मीटर मैं मिल जाता है।


अगर बाइक की और specs की बात करे तो 


लंबाई 1991 मिमी
चौड़ाई 831 मिमी
उंचाई 1154 मिमी
व्हीलबेस 1358 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस180 मिमी 
कुल वजन169 किग्रा
भार वहन क्षमता130 किग्रा
फ्यूल टैंक 11 लीटर

 ब्रेक की बात करे तो आपको इस बाइक मैं ड्यूल (ABS) दिया है बाइक के फ्रंट मैं 300mm डिस्क और पीछे वाले पहिए मैं 240mm डिस्क दी गई है

Apache RTR 310 Specs?

Engine Capacity

312.12 cc

Mileage - ARAI

30 kmpl

Transmission

6 Speed Manual

Kerb Weight

169 kg

Fuel Tank Capacity

11 litres

Seat Height

800 mm


Post a Comment

Previous Post Next Post