Samsung ने लॉन्च किया Galaxy F34 5G का नया वेरिएंट,

सैमसंग ने अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है जी हां सैमसंग ने Galaxy F34 5G लॉन्च कर दिया है। बात करे अगर इस फोन के बारे मैं तो यह फोन 6000 mah की बड़ी बैटरी के साथ आता है।कंपनी ने इसका एक नया कलर वैरिएट orchid violet लॉन्च क्या।

Samsung Galaxy f34 की पूरी जानकारी?

इस फोन मैं आपको super amoled की 6.5 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलती है।जिसकी स्कीन रिफ्रेशमेंट 120hz और इसके साथ gorilla glass 5 ki protection देखने को मिलती है। इसमें सैमसंग ने अपना खुद का exnoys 1280 प्रॉसेसर लगाया है।जो की डेली usage मैं और गेमिंग मैं बाकी मल्टीटास्किंग मैं अच्छा परफॉर्म करता है।
अगर बात करे इस फोन की Ram और Rom की तो इसमें आपको 6gb + 128gb की स्टोरेज देखने को मिलती है।
साथ मैं इसमें मेमोरी कार्ड का ऑप्शन भी देखने को मिलता है जिससे की आप अपनी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते है।
इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट मिलता है। और इसमें सॉफ्टवेयर की बात करे तो यह  One UI 5 Android 13 पर चलता है ।जल्द ही इसे One UI 6 यानी की Android 14 का अपडेट भी आ जायेगा।
और इसमें 2 साल का अपडेट rollout करेगी सैमसंग।

अगर कैमरे की बात करे तो कैमरे मैं आपको इस स्मार्टफोन मैं ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलता है जिसमे इसका main lens ही 50 mp का है और 8mp का अल्ट्रावाइड एंगल और इसके साथ ही 2 mp का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी सेल्फी मैं 16 mp का कैमरा दिया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post