Triumph की आ गई सस्ती बाइक Scrambler 400X, जानें कीमत

Royal Enfield और Jawa को मिलेगी कड़ी टक्कर ?

Triumph Scrambler 400X Launched in India  यूनाइटेड किंगडम की टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी  (Triumph) ने हीरो के साथ मिलकर जुलाई में अपनी 2 बाइक को लॉन्च किया था. हीरो के साथ मिलकर दोनों बाइक को सस्ती कीमत में लॉन्च किया गया था, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह बाइक सेल को जा सके कंपनी ने जुलाई महीने में Triumph Speed 400 और Triumph Scrambler 400X को लॉन्च किया था. कंपनी ने Triumph Speed 400 की कीमत का तो खुलासा कर दिया था लेकिन Triumph Scrambler 400X की कीमत की जानकारी नहीं दी. लेकिन अब कंपनी ने त्याहोर सीजन का फायदा उठाने के लिए Triumph Scrambler 400X की कीमत का खुलासा कर दिया है. अगर आप भी त्योहारी सीजन में बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो इन दोनों बाइक में से किसी एक बाइक को चुन सकते हैं. 
कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म twiiter से पोस्ट कर इस बाइक की कीमत जारी की है. कंपनी ने  twiiter पर पोस्ट करते हुए बताया कि इस बाइक की कीमत 2.62 लाख रुपए है, जो कि एक्स-शोरूम है. बता दें कि दिल्ली के एक्स-शोरूम कीमत है, अलग-अलग शोरूम के मुताबिक कीमत में बदलाव हो सकते हैं।

Triumph Scrambler 400X  इंजन स्पेसिफिकेशन?

इस बाइक में 400cc का liquid colled, 4 वॉल्व, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 40ps की मैक्सिमम पावर और 37.5 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. बाइक में 13 लीटर की  टैंक कैपिसिटी भी दी गई है. 
बाइक में फ्रंट में 19 इंच और रियर में 17 इंच का एल्यूमिनियम व्हील्स दिए गए हैं. बाइक सिंगल चैनल ABS भी दिया या है. सेफ्टी की बात करें तो इस बाइक में स्टीयरिंग लॉक और एंटी थेफ्ट इम्मोबिलाइजर स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया गया है. 




Post a Comment

Previous Post Next Post