कल खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले मैं न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड मैच में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा है।न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया है.
न्यूजीलैंड ने 283 रन का लक्ष्य 36.2 ओवर में एक विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की ओर से कॉन्वे ने 121 गेंद में 152 रन की नाबाद पारी खेली. कॉन्वे को रचिन का साथ भी बखूबी मिला. रचिन ने 96 गेंद में 123 रन बनाए. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 271 रनो की नाबाद पार्टनरशिप देखने को मिली, और इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 2019 फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया।
अगर बात करे मैच समरी की तो न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला लिया। जो सही साबित हुआ।डेविड मलान जो की 14 रन के स्कोर पर खेल रहे थे मैट हेनरी ने टॉम लेथम के हाथो कैच आउट करा के पहला झटका इंगलैंड को दिया।लेकिन इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और जो रूट के बीच अच्छी साझेदारी हुई जॉनी बेयरस्टो 33 रन बनाकर मिचल सेंटनर का शिकार बने।और इसी बीच जो रूट ने अपना अर्धशतक पूरा क्या।और वो 77 रन बनाकर आउट हुए। और इसके बाद आने वाले इंगलैंड के बल्लेबाज कुछ ज्यादा कमाल नही कर सके और लंबी पार्टनरशिप ना हो सकी हालाकि जॉस बटलर ने 43 रन बनाए जिस कारण इंग्लैंड टीम ने 50 ओवर मैं 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए।
जवाब मैं न्यूज़ीलैंड टीम इस स्कोर का पीछा करने उतरी तो न्यूज़ीलैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही w.young जीरो पर आउट हो गए लेकिन इसके बाद डेविन कन्वे और रचित रवींद्र ने मिलकर इस स्कोर को बहुत आसान बना दिया.डेवोन कन्वे ने 121 गेंदों मैं नाबाद 152 रन बनाए और रचित रवींद्र ने 96 गेंदों मैं 123 रन बनाए।रचित रवींद्र को उनकी 123 रनो की पारी और 76 रन देकर 1 विकेट के लिए man of the match का अवार्ड मिला।