अगर आप एक bluetooth इयरफोन खरीदने का सोच रहे है तो यह न्यूज आपके लिए ही है ?
आज हम आपको बताने वाले है OnePlus के जल्दी लॉन्च होने वाले इयरफोन OnePlus buds 3 जो की चलेंगे पूरे 33 घंटे हम आपको बताएंगे इसकी पूरी स्पेसिफिकेशन ?
* यह earbuds Ip55 Rating के साथ आ सकता है.
* इसमें bluethooth 5.3 होगा और यह google fast pair कनेक्टिविटी के साथ आएगा।
अगर देखा जाए तो OnePlus buds pro 2 फरवरी मैं लॉन्च हुआ था । तो हो सकता है की oneplus buds 3 भी इसी टाइमलाइन को लॉन्च क्या जाए हालाकि कंपनी ने अभी तक कोई घोषणा नही की है लेकिन वियरेबल को लेकर leaks अभी से सामने आने लगे है । OnePlus buds 3 launch होने मैं अभी काफी समय है पर leaks अभी से आने लगे है। @oneleaks ने अपने twitter हैंडल से इसके रेंडर शेयर किए।