Design में बदलाव हो सकता है कारण,इस समस्या का कुछ समाधान करने के लिए एपल इन स्मार्टफोन्स के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी कर सकती है। हालांकि, ऐसा करने के लिए कंपनी को इनके प्रोसेसर के परफॉर्मेंस को घटाना पड़ सकता है जिससे हो सकता है की मल्टीटास्किंग मैं फोन थोड़ा सा स्लो हो जायेगा,फिलहाल तो अभी तक ऐसी कोई information बाहर नहीं आई है।
1.इस स्मार्टफोन्स में TSMC के 3 nm A17 प्रो चिप का इस्तेमाल हुआ है।
2.एपल ने आईफोन 15 सीरीज के अन्य मॉडल्स में A16 बायोनिक चिप दिया है।
3.इन स्मार्टफोन्स की बिक्री 22 सितंबर को शुरू हुई थी।
दुनिया भर में लोकप्रिय iPhone बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Apple ने इस महीने की शुरुआत में iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज के iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के यूजर्स को इन स्मार्टफोन्स में ओवरहीटिंग की समस्या होने की जानकारी मिली है। इसका मुख्य कारण iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में नए A17 प्रो चिप का इस्तेमाल करना भी हो सकता है ।
हालांकि, काफी you tubers का कहना है कि इन स्मार्टफोन्स में ओवरहीटिंग का कारण इनके इंटरनल डिजाइन में किए गए बदलाव हैं। you tubers ने बताया है कि उनके extreme test से पता चला है कि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में ओवरहीटिंग होता है लेकिन यह ओवरहीटिंग बहुत ज्यादा भी नही है जैसे की अगर compare करे snapdragon के 8gen प्रोसेसर से । इन दोनों स्मार्टफोन्स में TSMC के 3 nm A17 प्रो चिप का इस्तेमाल किया गया है। जो की आईफोन 15 प्रो और 15प्रो मैक्स को एक पावरफुल फोन बनाता है । कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स में टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है। एपल ने आईफोन 15 सीरीज के अन्य मॉडल्स में A16 बायोनिक चिप दिया है।
Apple iphone 15 pro के फीचर्स।
डिस्प्ले 6.10 इंच
प्रोसेसर। A 17
फ्रंट कैमरा। 12-मेगापिक्सल
रियर कैमरा। 48-मेगापिक्सल
12-मेगापिक्सल
12-मेगापिक्सल
रैम | 8 जीबी
स्टोरेज। 128 जीबी
OS। IOS 17
Apple 15 pro Max के फीचर्स।
डिस्प्ले 6.70 इंच
प्रोसेसर। A17
फ्रंट कैमरा। 12-मेगापिक्सल
रियर कैमरा 48-मेगापिक्सल
12-मेगापिक्सल
12-मेगापिक्सल
रैम। 8 जीबी
स्टोरेज। 256 जीबी
OS। IOS 17